भीलवाड़ा से 14 जोड़े प्रयागराज के लिए हुए रवाना
By : vijay
Update: 2025-01-17 16:59 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड)जन जन की आस्था के केन्द्र प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भीलवाड़ा से आज 14 जोड़े जयकारे के साथ रवाना हुए। यह सभी अजमेर से प्रयागराज के लिए रवानगी करेंगे। यह जानकारी जाजम ग्रुप के आशीष पाराशर ने बताया कि प्रयागराज की यात्रा के लिए सभी बहुत ही उत्साहित है । जिसमें प्रतिभा आशीष पाराशर, रेखा राकेश असावा, राजकुमारी बाबूलाल असावा, रंजना राजेश अजमेरा, अंजू शिव सोडाणी, लीला जगदीश काष्ट, सुनीता गोपाल वैष्णव, उषा उदय लाल प्रजापत, शिल्पा गणेश मालू, रेखा लोकेश समदानी, तारा भागचंद सोमानी, निर्मला मनीष सोमानी, अलका निर्मल नागर, सरिता अजय अग्रवाल आदि शामिल हैं। इस अवसर पर परिजनों ने शुभकामनाएं देते हुए इनकी मंगलमय यात्रा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।