श्री अयोध्या धाम की वर्षगांठ पर महिला मंडल द्वारा बुजुर्ग महिला का किया सम्मान
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
अयोध्या धाम में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर तहसील माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला का सम्मान किया गया ।
महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे "हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की सदस्यो द्वारा इस बार माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला श्रीमती मांगी देवी देवपुरा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमान रामस्वरूप देवपुरा को उपरना ओढाकर व अभिनंदन पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया । अपनी जिंदगी में शतायु की ओर अग्रसर बुजुर्ग महिला का मानना है कि अभिभावक को हमेशा अपने बच्चों को पढ़ाई व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन करना चाहिए । लड़कियों को घर के काम के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारियां व हुनर के बारे में भी सिखाना चाहिए । यदि लड़कियों को भी लड़कों की तरह बराबर का मौका मिले तो वह भी हर क्षेत्र में सफल हो सकती है ।
महिला मंडल की तहसील अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव डिंपल न्याती ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान करना ही सबसे बड़ा धर्म है ,स्वर्ग है ,सबसे श्रेष्ठ तप है । उनके प्रसन्न हो जाने पर संपूर्ण देवता प्रसन्न हो जाते हैं उनकी सेवा व सम्मान करने वाला कभी दीन - हीन नहीं रहता है ।
इस पुनीत अवसर पर सीता देवी देवपुरा, सुशीला देवी देवपुरा, रुकमण देवी न्याती, हेमलता नुवाल ,लाड देवी नुवाल ,मधु देवपुरा, चंदा नुवाल, स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, ममता नुवाल, मोनिका देवपुरा ,सीमा देवपुरा ,रितु न्याती, कौशल्या देवपुरा, रानू देवपुरा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही और इस अवसर पर उनके परिवारजनों द्वारा महिला मंडल का आभार व्यक्त किया गया ।