श्रीरामलला की प्रथम वर्षगांठ पर संगीत कला केन्द्र में हुआ कत्थक नृत्य

Update: 2025-01-24 12:55 GMT

भीलवाड़ा । पावन नगरी अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर राम मंदिर की यज्ञशाला में संगीत कला केन्द्र के कत्थक गुरू करन पंवार के निर्देशन में प्रियंंकावर्मा, अव्या सोमानी, किशोरी सेन ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। श्री राम स्तुति के साथ उठान, परन, फरमाइश बंदिशे, जुगलबंदी आदि की प्रस्तुति दी । राम स्तुति का गायन गुरू अजय चौहान और तबला गुरू कृष्ण चौहान के साथ अंजली कंवर और दीपक मेहता ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अन्त में करन पंवार द्वारा वन चले राम रघुराई का गायन प्रसतुत किया गया।


Similar News