बाड़े में लगी आग से चार ट्रॉली चारा व लकडिय़ा खाक, मची अफरा-तफरी

Update: 2025-01-24 09:37 GMT

भीलवाड़ा। जिले के बीड़ा का बाडिय़ा गांव के तीन लोगों के सामलाती बाड़े में अचानक लगी आग से चार ट्रॉली चारा व लकडिय़ा जल गई। वहीं इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग पर टैंकरों की मदद से एक घंटे बाद काबू पाया जा सका। आसींद थाने की दौलतगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव बीड़ा का बाडिय़ा निवासी जगदीश , कैलाश व पारस कुमावत के सामलाती बाड़े में रखे चारे व लकडिय़ों में दोपहर में अचानक आग लग गई। आग की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण जो भी साधन मिला मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। नजदीक ही स्थित ट्यूबवैल व टैंकरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से चार ट्रॉली चारा व लकडिय़ां जल गई। वहीं आग की सूचना पर चौकी प्रभारी मुरलीधर शर्मा व कांस्टेबल निलेश भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

Similar News