आकोला के छात्रों का एकदिवसीय व्यावसायिक भ्रमण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-13 10:22 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का एक दिवसीय व्यवसायिक शिक्षा का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था प्रधान मनीषा पारीक ने बताया कि इस दिन व्यावसायिक शिक्षा के अध्ययरत छात्रों को प्राध्यापक प्रहलाद कुमार त्रिपाठी , रितु रानी मीणा, पंचायत शिक्षक श्याम सुंदर तिवाड़ी के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मांडलगढ़ में शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। इसमें छात्रों को इलेक्ट्रिक, फीटर रेफ्रिजरेशन, कंप्यूटर आदि के बारे में सींखने एवं रोजगारोन्मुख, शिक्षा के प्रति जागृति पैदा की। और छात्राओं में उत्साह देखा गया।