फिल्म अभिनेता राज जांगिड मिले राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किनशराव बागड़े से
By : राजकुमार माली
Update: 2025-03-03 14:06 GMT
फिल्म अभिनेता राज जांगिड ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी पुत्री सोनल के जयपुर में होने जा रहे विवाह समारोह में आने के लिए किया आमंत्रित।
सोनल के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे राजस्थान के महामहिम हरिभाऊ बागड़े एवं देश के कई प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी तथा भारतीय प्रशासनिक अधिकारीगण।