मुकदमा दर्ज कराने व कानूनी कार्यवाही कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा - संविधान बचाओं संघर्ष समिति, भीम आर्मी एवं भील प्रदेश युवा मोर्चा राजस्थान के नेतृत्व में बलाई समाज के संजय पुत्र बालूलाल बलाई एवं कंचन देवी पत्नि श्री लक्ष्मण लाल भील के परिवाद पर कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि संजय मेघवंशी पुत्र श्री बाबूलाल बलाई, निवासी शंभूगढ़ थाना शंभूगढ़ जिला भीलवाड़ा, मो. नं. 63754 40882 बलाई जाति से होकर अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। दिनंाक 18.02.2025 को शाम के करीब 8 बजे प्रार्थी शंभूगढ़ स्वयं के गांव में पथवारी चौराहा पर महाशिवरात्रि पर्व पर बैनर लगा रहा था, तभी अभियुक्तगण दिलखुश व सुनील उर्फ सेठिया जो कि वहां पर आये व सुनील को जातिगत गाली-गलौच करने लगे कि साले बलाईटे, ढेढ तेरे हाथ पांव तोड़ देगें, जिसके संबंध में दिनांक 18.02.2025 को थाना शंभूगढ़ पर रिपोर्ट दी। यह कि उक्त रिपोर्ट देने के बाद थाना शंभूगढ़ के पुलिसकर्मियों ने संजय से सम्पर्क कर थाना शंभूगढ़ बुलाया, जिस पर दिनांक 19.02.2025 को दोपहर 4.40 बजे संजयव उनके पिता थाने के बाहर पहुंचे ही थे कि अभियुक्तगण जो कि पूर्व में वहीं पर उपस्थित थे, जो इनको देखते ही इन पर हमला कर दिया व लातों घुस्सों से मारपीट की व जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 19.02.2025 को थाना शंभूगढ़ पर रिपोर्ट पेश की, इनके साथ मारपीट की, जिसका थाने के सामने लगी दुकानों मंे सी.सी. कैमरों मंे कैद है। जिसका वीडियो इनके पास भी सुरक्षित हे। थाना शंभूगढ़ की पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से दिनांक 20.02.2025 को संजय द्वारा उपपुलिस अधीक्षक महोदय गुलाबपुरा को रिपोर्ट पेश की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया व न ही कोई कार्यवाही की, जिससे मुल्जिमानों के हौसले बुलन्द है व लगातार डरा धमका रहे है व भयभीत कर रखा है