सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित
भीलवाडा । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को प्फ।ब् समिति के तत्वाधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सरोज मेहता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर सरोज मेहता ने रिसर्च मेथाडोलॉजी की वर्तमान प्रासंगिकता एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर मुकेश कुमार ने शोध पत्र प्रकाशन एवं शोध हेतु अनुदान प्रदान करने वाली संस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही शोध प्रोजैक्ट तैयार करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अर्चना खंडेलवाल ने किया ।
परितोष कडेला, कृष्ण कुमार मीणा, रीना सालोदिया,कृष्ण शर्मा, एवं डॉ गौरव करवाल ने तकनीकी एवं आयोजन सचिव के रूप में वेबीनार संचालन में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। वेबीनार के अंत में डॉ. प्रतिभा राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वेबीनार में कुल 281 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया।