मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, द्वारा 38वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-03-03 13:50 GMT


भीलवाड़ा | आज आयोजित 38वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में  प्रहलाद  भदादा, मंत्री   माहेश्वरी समाज चारभुजा बड़ा मंदिर ट्रस्ट,  घनश्याम  हेड़ा, भवन प्रभारी काशीपुरी-वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन, रमेश राठी, मंत्री, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में एवं   श्रवण समदानी,  ओम प्रकाश सोमानी, सम्पत माहेश्वरी, सुनील मूंदड़ा, सुरेश जाजू, ओमप्रकाश मालू, लक्ष्मीनारायण काबरा, महेश 38वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम 02-03-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न

उदयपुर जिला, चित्तौड़गढ़ जिला, भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक परिचय पत्रक अवलोकन हेतु उपस्थित हुए।

सुनील मूंदड़ा ने बताया कि अब तक 2545 संबंध हुए है, कार्यालय में युवको के 4590 व युवतियों के 7910 बायोडाटा व्यवस्थित रखे गए है |

Similar News