कमला इनक्लेव मे मनाया फागोत्सव
By : vijay
Update: 2025-03-03 17:56 GMT
भीलवाड़ा -कमला इनक्लेव की सभी सखियों ने फागोत्सव मनाया ।इस मौके पर भजनो के साथ अबीर गुलाल ओर फूलो से होली खेल फाग महोत्सव मनाया।सखियां नेहा भीमसरिया,अंशु भरतिया,रेखा सोमाणी,अरुणा दरक सहित सभी ने अपने अपने कान्हा जी को रंग- बिंरगी पोशाकों का श्रृंगार करवा कर उन्हे गुलाल अबीर लगा कर होली खेल फागोत्सव मनाया।