गंगापुर में स्वास्थ्य संबंधी योग संगोष्ठी आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-03-03 13:51 GMT

गंगापुर | पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की साध्वी बहनें देव वाणी एवं देव गरिमा द्वारा सोहास्ती वाटिका गंगापुर में योग चर्या स्वस्थ जीवन की आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। साध्वी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अपना आहार व निद्रा समय पर होना चाहिए। संगोष्ठी में महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ के प्रशन साध्वी जी को पूछे जिनका साध्वी जी ने सहज भाव से प्रत्येक समस्या का समाधान किया । नियमित रूप से योग प्राणायाम करें समय पर नींद ले, समय पर भोजन करें तो अवश्य स्वस्थ रह पाएंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर योगराज्य प्रभारी पतंजलि महिला विजयलक्ष्मी शर्मा ,जिला महिला प्रभारी नीरा मेहता, योग जिला प्रभारी भंवर लाल शर्मा, नीना अग्रवाल, कृतिका सोनी, किरण बोहरा , भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी दिनेश लक्षकार,पतंजलि तहसील प्रभारी डॉक्टर सतीश शर्मा,महिला तहसील महिला प्रभारी प्रियंका व्यास , दीपिका सोनी उर्मिला मूंदड़ा ,चंदा बहेड़िया,सुधा रांका , शंकर लाल कुमावत,पवन खटीक, महेश खटीक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।

Similar News