ईंट भट्टा मजदूर की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-03-22 14:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। धूंवाला क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। शव मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

मांडल थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अरनिया घोड़ा निवासी पप्पू 35 पुत्र गंगाराम बैरवा, धूंवाला इलाके में स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहा था। शनिवार को पप्पू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे मांडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये परिजनों को सूचना दी है। पोस्टमार्टम रविवार को होगा। 

Similar News