पाइप लाईन के लिए खोदे खड्डों ने लिए नाली का रूप, वाहन चालक हो रहे है दुर्घटनाग्रस्त
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-24 08:09 GMT
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। पाईप लाईन के लिए खोदी गई सड़क के खड्डे को नहीं भरने से अब उसने नाली का रूप ले लिया है। इसके चलते रोजाना वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। आस पास के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस क्षेत्र के दुकानदार दिनेश पंवार ने बताया कि पिछले दिनों पाइप लाईन के लिए बड़ला चौराहे पर सड़क को खोदा गया लेकिन लापरवाह कर्मचारियों ने खड्डे को पूरी तरह से नहीं पाटा गया जिससे खड्डा लगातार गहरा होता जा रहा है और उसमें पानी भरा होने से अनजान वाहन चालकों को पता नहीं रहता है और वे दुर्घटना का शिकार हो रहे है। पंवार ने बताया कि यहां कई बार महिलाएं तक दुपहिया वाहन से गिरकर चौटिल हो रही है। उन्होंने नगर निगम और जलदाय विभाग से खड्डे की मरम्मत करने की मांग की है।