करणवास में 69वीं वृत स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

Update: 2025-08-26 18:18 GMT

भगवानपुरा   (कैलाश शर्मा ) 69 वीं वृत स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता मंगलवार से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणवास ग्राम पंचायत भावलास में आरंभ हुई । प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मांडल विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल भड़ाणा ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी मन लगाकर खेलें और विद्यालय में नियमित खेल खेले ताकि टूर्नामेंट के अवसर पर विशेष तैयारी नहीं करनी पड़े , और खेल में विजय हासिल करें । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को घर पर सभी बड़ों को प्रणाम करके आना चाहिए एवं प्रतिदिन विद्यालय में गुरुजनों का सम्मान करें ताकि अच्छे संस्कार प्राप्त हो सके ।प्रतियोगिता में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, वही आए हुए अतिथियों का ग्राम पंचायत भावलास एवं करणवास के ग्रामीणों द्वारा स्वागत तिलक माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर किया गया इस अवसर पर नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडल सत्यनारायण नागर ने कहा कि यह अल्प समय की तैयारी है फिर भी ग्रामीणों द्वारा शानदार व्यवस्था किए जाने पर सभी का आभार प्रकट किया एवं विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी दी व टीम प्रभारीयों विद्यार्थीयों खिलाड़ियों व निर्णायको को अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खिलाकरअपने दायित्वों का निर्वहन करने की सीख दी । मुख्य तकनीकी सलाहकार किशन भंडिया , शारीरिक शिक्षक दिनेश भंडिया ,राजकुमारबिड़ला , बृजेन्द्र शर्मा, गोपाल प्रजापति ने सभी टीमों में आए खिलाड़ियों को मार्च पास्ट करवाई । आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर शर्मा ने विद्यालय में डेढ़ लाख रुपए की लागत से टीन शेड का निर्माण करवाने पर भामाशाह के तौर पर ग्राम वासियों ने उनका साफा बंधवा कर तिलक लगाकर सम्मान किया । प्रधानाचार्य एवं पीईईओ दिलिप कुमार मीणा ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत दिया किया । विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल भड़ाना ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई समारोह में विशिष्ट अतिथि भाजपा ब्लाक अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह ने भी विचार प्रकट किये । विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम योगेश माहेश्वरी ,द्वितीय सुरेंद्र त्रिपाठी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, भाजपा महामंत्री राजकुमार सेन ,शिव प्रसाद व्यास, ठा. लोकेंद्र सिंह हाड़ा ,पीईईओ नरेंद्र सिंह राठौड़, मदनलाल बलाई, इंद्रपाल सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिला संपर्क प्रमुख सुनील देवपुरा, दशरथ सिंह मेंजा, घनश्याम लोहार ,बद्री लाल कीर, भावलास सरपंच अमरचंद भील समेत ग्राम पंचायत भावलास के ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मारू व अंतिमा पायक ने किया ।

Similar News