टीपर छोड़ जा रहा है कचरा, लोगों ने चालक को सुनाई खरी खोटी, जताया विरोध

Update: 2025-03-24 08:27 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। नगर निगम के ऑटो टीपर द्वारा कचरा कॉलोनी में छोड़ जाने से आक्रोशित लोगों ने विरोध जताते हुए टीपर चालक को खरी खोटी सुनाई।

वार्ड नम्बर 52 कोली मौहल्ले में नगर निगम द्वारा सफाई पूरी तरह से नहीं करने और ऑटो टीपर द्वारा लगातार कचरा वहां छोड़ जाने से नाराज लोगों ने आज ऑटो टीपर चालक को रोककर विरोध जताया और उसे खरी खोटी सुनाई।

क्षेत्र के रहने वाले रवि कुमार कोली ने बताया कि सफाई की समस्या को लेकर नगर निगम, पार्षद, विधायक और सांसद को भी शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते इस क्षेत्र में गंदगी के ढरे लगे है। नगर निगम से उन्होंने सफाई की मांग की है। 

Tags:    

Similar News