वीर राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर सर्व समाज में रोष, आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-24 07:36 GMT

आसींद (मंजूर) । वीर शिरोमणि राणा सांगा पर सपा के राज्य सभा सांसद रामलाल सुमन द्वारा अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आज आसींद कस्बे के सर्व समाज द्वारा विरोध किया गया और आसींद के प्रताप सर्कल से बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर कर आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और विरोध दर्ज करवाया। मांग रखी कि सपा के राज्य सभा सांसद रामलाल सुमन ने वीर शिरोमणि राणा सांगा पर जो अमर्यादित टिप्पणी की है उस पर रोष है। वही इस कार्यक्रम को लेकर आसींद थाना अधिकारी हांशपाल की मौजूदगी में आसींद थाने का जाब्ता तैनात रहा।