सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर शिखर निर्माण को लेकर आज मुहूर्त किया गया । तेजा दशमी के शुभ अवसर पर प्रातः कालीन शुभ मुहूर्त में सवाईपुर ग्राम स्थित तेजाजी महाराज के यहां भव्य स्थानक निर्माण के पश्चात मंदिर के शिखर निर्माण का मुहूर्त किया गया, इस दौरान पंडित जगदीश श्रोत्रिय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की । इस दौरान सवाईपुर पूर्व सरपंच महावीर सुवालका, रोडूमल गाडरी, सोहनलाल, कालूलाल, चंद्रा लाल, गोपाललाल, भेरू प्रजापत, गोपाल टेलर, रतन कुमावत, हिरालाल माली, नारायण जाट, तुलसीराम दरोगा, सहित गांव के पंच पटेल उपस्थित रहे ।।