मानपुरा में तेजाजी महाराज की निकाली शोभायात्रा

Update: 2025-09-02 12:35 GMT

भादू (भेरूलाल गर्ग )  तेजा दशमी पर मानपुरा में तेजाजी महाराज की पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई। ढोल बाजों के साथ निकली शोभायात्रा ओर मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा पूरे गांव में होते हुए तेजाजी मन्दिर पहुंची। जहां निशान चढ़ाए गए। मन्दिर में आराध्य देव तेजा जी महाराज के दर्शन करने ग्रामीणों की कतार लगी रही। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ रही। तेजाजी के भोपा जी राजू लाल जी ने बताया कि मंदिर में तीन दिवसीय तेजाजी का खेल चल रहा है। तेजाजी महाराज का खेल" तेजाजी की जीवन कथा से जुड़ा है। जिसमें उनके गायों को बचाने के लिए दिए गए बलिदान, लाछा गुर्जरी से उनका वचन, और सांप के काटने पर भी वचन निभाने की उनकी कथा को गायन कर बताया जाता है। वीर तेजाजी महाराज के मन्दिर परिसर में एक दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया। मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान के बाद तांती तोड़ने का कार्य शुरू हुआ जो दिनभर चलता है । उल्लेखनीय है कि मानपुरा में तेजाजी महाराज का मंदिर पूरे क्षेत्रवासियों का आस्था स्थल है। जहाँ तेजा दशमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है। यहां पर एक दिवसीय तेजाजी का मेला लगता है।

Tags:    

Similar News