सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के समीपवर्ती डसाणिया का खेड़ा गांव में कल जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी । ग्रामीणों ने बताया कि छप्पन भोग महोत्सव नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा जलझूलनी महोत्सव पर द्वितीय छप्पन भोग का आयोजन कल 3 सितंबर बुधवार को किया जाएगा । जिसमें दोपहर 1:15 बजे छप्पन भोग को दर्शनों के लिए सजाया जाएगा, वही दोपहर 1:00 बजे चारभुजानाथ सरोवर स्नान के लिए जायेंगे । रात्रि 9:15 बजे छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।।