तेजाजी दशमी पर कई गांवों में हुए भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

Update: 2025-09-02 12:46 GMT

बेरा (भेरुलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के हाथीपुरा गांव में मंगलवार को तेजा दशमी के अवसर पर भक्तिभाव के साथ आयोजन हुआ। तेजाजी के स्थान से डीजे के साथ तेजाजी का झंडा लेकर जोत जुलूस के रूप में यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह धूप, अगरबत्ती, नारियल चढ़ाकर तेजाजी की जोत पर आशीर्वाद लिया।

रायसिंहपुरा गांव में तेजाजी का एक दिवसीय मेला भरा गया। सुबह डीजे के साथ तेजाजी की ध्वज यात्रा निकाली गई, जो तेजाजी स्थानक से शुरू होकर हर गली-मोहल्ले में घूमती हुई वापस स्थानक पहुंची। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

ग्रामीणों में मेले को लेकर उत्साह कम नहीं था। बच्चों ने चाट, पकौड़ी, आइसक्रीम का भरपूर आनंद लिया, वहीं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। झूले और चकरी का आनंद लेते हुए महिलाएं और बच्चे जगह-जगह मेले का लुत्फ उठाते नजर आए।

कई गांवों से श्रद्धालु तेजाजी महाराज के ध्वज लेकर पहुंचे। बेरा, बालेसरिया, रूपाहेली खुर्द, जसवंतपुरा सहित कई स्थानों पर तेजाजी महाराज के स्थान पर रात्रि जागरण और भजन संध्याएं आयोजित की गईं।

मंगलवार सुबह महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज के दर्शन किए। दिन भर दूर-दराज के गांवों से श्रद्धालुओं का तांता दर्शन के लिए लगा रहा। पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।

Similar News