अमर शहीद हेमू कालानी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर किया दीप दान
भीलवाड़ा BHN . भारतीय सिंधु सभा द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी के 102 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर हेमू कालानी सर्किल सिंधुनगर पर दीप दान किया । प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया 23 मार्च 1923 को जन्मे हेमू कालानी का यह 102 वा जन्म दिवस है, पूरे भारत में रैलियां, विचार गोष्ठी, रक्तदान आदि कार्यक्रम द्वारा अमर शहीद को याद किया जाता है।कार्यक्रम में लक्ष्मण लालवानी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया, वीरुमल पुरशानी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला|संचालन ओम प्रकाश गुलाबानी ने किया। इस अवसर पर परमानन्द गुरनानी,परमानंद तनवानी, लालचंद नथरानी, हीरालाल गुरनानी, ईश्वर कोडवानी, किशोर कृपलानी,रमेश मेठानी, पुरषोत्तम परियानी, बलराम किशनानी, ललित लखवानी, जितेन्द्र रंगलानी,गंगाराम पेशवानी, राजेश माखिजा, धीरज पेशवानी, ढालूमल सोनी, विनोद झुरानी,मनीष सबदानी, टेकचंद टिक्यानी, मनोहर लालवानी,दीपक खुबवानी,किशनचन्द जगत्यानी, महेश दरयानी,दीपक सभनानी, गुलशन कुमार विधानी, हरीश सख्ररानी,रामचन्द्र खोतानी,हरिश मानवानी,जितेन्द्र मोटवानी,मोहित जेठानी, घनश्याम शामनानी, सन्तोष जाजानी, सुगनामल कलवानी, आदि उपस्थित थे