ग्रीनवैली विद्यालय में "वर्ल्ड हेल्थ डे" के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन
भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "वर्ल्ड हेल्थ डे" के अवसर पर एक विशेष विचार संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का नेतृत्व भीलवाड़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. "प्रतीक अग्रवाल" ने किया l
डॉ .अग्रवाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवन शैली की महता पर प्रकाश डाला l उन्होंने बताया कि आज की भाग - दौड़ भरी जिंदगी में ,स्वस्थ खान-पान ,व्यायाम और मानसिक शांति परम आवश्यक है l उन्होंने संतुलित आहार पर विशेष बल दियाl विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न पूछे और उनसे समूह चर्चा की l विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने डॉ. प्रतीक अग्रवाल का आभार अभिव्यक्त किया, साथ ही बताया कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के जीवन में बहुत लाभदायक रहेगी l उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन अपनाने और इसे दूसरों तक पहुंचाने का हृदयस्पर्शी संदेश दिया, जिससे वे एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके l साथ ही उन्होंने घोषणा की कि नए सत्र (2025 - 26) के लिए विद्यालय में एडमिशन खुले हैं, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के प्रवेश आरंभ है
l