
भीलवाड़ा ।नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा शुक्रवार को विशाल वाहन रैली निकाली गई । रैली में शामिल महिलाएं और पुरुष जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
नववर्ष महोत्सव समिति सहसंयोजक मनोज सोनी ने बताया कि नववर्ष पर वाहन रैली रपट के बालाजी तेजाजी चौक म चौक से प्रारंभ हुई जो बड़ा मंदिर महाराणा टॉकीज, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराया, ब्यावर हलवाई के बाहर से होकर चित्तौड़ वालों की हवेली, आजाद चौक, अप्सरा कंपलेक्स, प्रताप टॉकीज, सरस डेयरी, वीर सावरकर चौक हरी सेवा धाम, बस स्टैंड, श्री गेस्ट हाउस नेहरू रोड होते हुए दूधाधारी मंदिर पहुंच करशहीद चौक में पूर्ण हुई। यहां भारत माता की महा आरती की।