
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि सत्यनारायण जी बसेर की धर्मपत्नी अंजू देवी बसेर का स्वर्गवास 03 अप्रैल 2025 को हो गया l
जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 4 अप्रैल 2025, प्रातः 9:00 बजे निवास स्थान से मोक्ष धाम को जाएगी।
शोकाकुल:🔸 मदन लाल,सोहन लाल ,भेरू लाल,कैलाश चन्द्र ,सतीश कुमार,गोपाल लाल,बसंती लाल,डॉ सत्यनारायण एवं समस्त बसेर परिवार बड़लियास रामपाल ससुर, रामकन्या सासूजी,देवर गोपाल लाल,गोपाल लाल,कमलेश, चांदमल,रमेश चन्द, पुत्र अशोक कुमार, ओम प्रकाश, अंशुल, डॉ आयुष, राहुल, यश,आर्यन डाड आकोला