बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाईनल में देविका श्रोत्रिय ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 09:48 GMT
बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाईनल में देविका श्रोत्रिय ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन।आर वी बाक्सिंग एकेडमी की बॉक्सर देविका श्रोत्रिय ने 23 से 26अप्रेल, 2025 तक दौसा के पीएम श्री केन्द्रिय विद्यालय में आयोजित 54वीं जयपुर संभागीय स्तर केन्द्रिय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाईनल में दौसा की बाक्सर को पराजित कर अन्डर-17आयु वर्ग के 50 से 52 वजन श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया  । देविका के पिता पंकज श्रोत्रिय ने बताया कि देविका 10 वर्ष की आयु से ही कोच राजेश कोली और विजय पारीक से निरंतर बाक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है।

Similar News