महिला लापता

By :  prem kumar
Update: 2025-05-02 15:24 GMT
महिला लापता
  • whatsapp icon

 धनोप राजेश शर्मा।

प्रार्थी राजेन्द्र पिता शैतान जाति रेबारी निवासी (माता जी खेडा) धनोप तहसील फुलिया कलां ने शुक्रवार 2 मई को पुलिस थाना फुलिया कलां में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गुरुवार 1 मई 2025 को दिन के लगभग 2.30 बजे में मेरी माता संतोंक देवी पत्नी शैतान जाति रेबारी को शाहपुरा जाने के लिए माली खेडा बस स्टैण्ड पर छोड़ा था। मेरी माता संतोंक देवी टेम्पो में बैठकर फुलिया कलां धनोप माताजी मोड पर उतरी थी। बाद में मेरी माता किदर गई उसका कोई पता नहीं लगा। मेरी माता का रंग गोरा, लंबाई 5 फीट, हरे कलर का लहंगा, पीले रंग की ओढनी, हाथ में काले रंग का लेडीज बेग, काली चप्पल पहने हुए थी। मुझ प्रार्थी और मेरे परिवार ने सभी जगह परिवार, रिश्तेदारों से जानकारी ली लेकिन मेरी माता का कोई पता नहीं चला। मेरी माता के पास 9166286638 मोबाईल नंबर का फोन था। प्रार्थी ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर कानुनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस जांच में जुटी। पुलिस थाना फुलिया ASI भागचन्द ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज की तथा आगे का संज्ञान जारी है।

Similar News

101 पौधे लगाए