कचोलिया बने नगर निगम भीलवाड़ा के विधिक सलाहकार

Update: 2025-06-05 12:55 GMT
कचोलिया बने नगर निगम भीलवाड़ा के विधिक सलाहकार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा नगर निगम के राजेंद्र कचोलिया को विधिक सलाहकार पैनल अधिवक्ता नियुक्त करने पर श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया गया उनका मुंह मीठा करवा कर श्रीनाथजी के दुपट्टे पहनाये इस अवसर पर उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कचोलिया 8 बार,

बार -एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष रह चुके हैं एवं वर्तमान में महेश सेवा समिति के सचिव पद पर कार्यरत है इस अवसर पर नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ,मंत्री संजय जागेटिया, महेश नवमी महोत्सव संयोजक राधेश्याम सोमानी पार्षद, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा , उपाध्यक्ष महावीर समदानी, प्रहलाद नुवाल अर्थ मंत्री गोपाल नारानीवाल संगठन मंत्री प्रमोद डाड, महेश सेवा समिति डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल सुभाष लढ्ड़ा उपस्थित थे

Tags:    

Similar News