एसडीएम द्वारा प्रधानाचार्य को दिए गए नोटिस का राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने दर्ज कराया विरोध

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:27 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने एसडीएम गोगुंदा द्वारा प्रधानाचार्य और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओबरा कला को दिए गए नोटिस का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है कि यह नोटिस न सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों के पूर्वाग्रहों को दर्शाता है बल्कि शिक्षा विभाग की कड़वी सच्चाई भी प्रदर्शित करता है, शिक्षा सत्र के प्रारंभ में विद्यालयों में प्रवेश कार्य और विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य भी किया जाता है, एक और तो नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त रखने का प्रस्ताव रखा गया है दूसरी तरफ विद्यालयों में शिक्षकों को तमाम गैर शैक्षिक कार्य भी करने पड़ रहे हैं वर्तमान सत्र में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चला रखा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन में शिक्षकों को 15- 15 पौधे एवं प्रत्येक विद्यार्थी को 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया है, शिक्षक पौधों की व्यवस्था करने, गड्ढे खुदवाने एवं उनका लगाने में भी व्यस्त हैं, कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर एसडीएम सहित अन्य कार्यालय में भी लगा रखा है उससे भी विद्यालय में अध्ययन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, विद्यालयों में रिक्त पद होने से शिक्षकों पर गैर शैक्षिक कार्य करने का दबाव बना हुआ है और दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस प्रकार नोटिस देना उनके पूर्वाग्रहों को ही दर्शाता है। अतः संगठन यह मांग करता है कि विद्यालय के समस्त पदों को भरा जाए, नई शिक्षा शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त रखा जाए और ऐसे पूर्वाग्रही अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए इस कार्यवाही को समाप्त करवाया जाए। 

Tags:    

Similar News