भीलवाड़ा | 1008 खाखरा वाले देवता सांगानेर स्थित मंशापूर्ण महादेव पर सावन के प्रथम सोमवार पर रुद्राभिषेक नमक चमक अभिषेक फूलों से श्रृंगार किया गया पुजारी श्याम लाल जी ने बताया सावन के पूरे महीने पुरे विधि विधान के साथ अलग-अलग तरीके से श्रृंगार व अभिषेक किया जा रहा है| मनोज सोनी, सतीश सोनी ,पंडित नरहरि, सुमित का विशेष सहयोग मिल रहा है|