भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी व साथी युवाओं ने समाजसेवा की अनोखी मिसाल पेश करते हुए लावारिस 21 जनों की अस्थियां पंडित अशोक व्यास व टीम द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गंगाजी में विसर्जित की ताकि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति हो सके।
मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि शहर में कई लावारिस शवों का अंतिम संस्कार तो हो जाता है, लेकिन बाद में उनके अस्थि-कलश लेने वाला कोई नहीं आता। ऐसे में अस्थियां इधर-उधर पड़ी रहती हैं, जिनका विसर्जन न होने से धार्मिक परंपरा अधूरी रह जाती है। इस पीड़ा को समझते हुए युवाओं ने अस्थि विसर्जन का जिम्मा उठाया हैं।
श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि विद्वान पंडितो के सहयोग से विधि-विधान से अस्थि विसर्जन संपन्न कराया। युवाओं के इस समूह द्वारा वर्ष 2018 से अब तक 821 अस्थि-कलशों का गंगाजी में विसर्जन किया जा चुका है।
यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी दिवंगत आत्मा उपेक्षा का शिकार न बने और उसकी अंतिम विधियां पूर्ण सम्मान के साथ पूरी की जा सकें।