भीलवाड़ा |विधायक अशोक कोठारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। आरसी व्यास कॉलोनी स्थित पुराने भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह में उन्होंने जनसेवा को संगठन की मुख्य जिम्मेदारी बताया।
विधायक कोठारी ने कार्यकर्ताओं से मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ की सहायता करते हुए पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और प्रधानमंत्री आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत जनता को अनक्लेम्ड राशि की जानकारी दिलाने की अपील की।
पूर्व जिला महामंत्री बाबू लाल टाक ने सरकार की योजनाओं को संगठित रूप से जनता तक पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान कैलाश जीनगर के ओजस्वी काव्य पाठ ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम में भगवान सिंह चौहान, उप महापौर रामनाथ योगी, गजराज सिंह, तेजमल शर्मा, गोपाल माली, नेमचंद सिंघवी, मुरारी पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।