भीलवाड़ा ।भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक को पत्र लिखकर भीलवाड़ा महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में जमाकर्ताओं को उनका पैसा लौटाने और फंसे हुए ऋण की प्रभावी वसूली के लिए पूर्णकालिक राजपत्रित अधिकारी को अवसायक नियुक्त करने की मांग की है।
विधायक कोठारी ने अपने पत्र में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक का लाइसेंस 31 अगस्त 2018 को रद्द किए जाने के बाद 5 सितंबर 2018 को बैंक को अवसायन में लाया गया था।
पत्र में बताया कि वर्तमान में अवसायक का अतिरिक्त चार्ज एक निरीक्षक को दिया गया है। निरीक्षक के पास ऑडिट संबंधी फील्ड कार्य की अधिकता है, वह बैंक के वसूली कार्यों को पूर्ण समय नहीं दे पा रहे हैं, जिससे ऋण वसूली प्रभावित हो रही है।
विधायक कोठारी ने मंत्री को बकाया राशि का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि
जमाकर्ताओं को मूल राशि नवंबर 2025 तक 30 करोड़ 19 लाख15,775 रुपए लौटाने है ।जबकि
ऋणी सदस्यों से 49 करोड़ 72लाख 19,793 रुपये एवं
ऋण पर ब्याज राशि: 175 करोड़ ,27लाख14,333 रुपये बकाया है।
बैंक को ऋणी सदस्यों से लगभग 225 करोड़ रुपये की वसूली करनी बाकी है।
कोठारी ने बताया कि राशि का भुगतान न होने से जमाकर्ता काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और समय-समय पर ज्ञापन भी प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने जमाकर्ताओं को उनकी राशि लौटाने के लिए प्रभावी एवं शीघ्र वसूली हेतु अवसायक की नियुक्ति अति आवश्यक बताते हुए सहकारिता मंत्री से आग्रह किया है कि बैंक की ऋण वसूली को प्रभावी और नियमित बनाने के लिए, वर्तमान निरीक्षक के स्थान पर सहकारिता विभाग से किसी राजपत्रित अधिकारी को अवसायक के पद पर नियुक्त किया जाए ताकि जमाकर्ताओं को राहत मिल सके।
