समर्पण, सेवा और नेतृत्व की प्रतीक सरिता कोठारी – स्वागत में झलका सम्मान और आत्मीयता का संगम

Update: 2025-06-09 12:40 GMT
  • whatsapp icon

बिजयनगर। श्री दिगंबर जैन महिला मंडल बिजयनगर की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सरिता कोठारी का सोमवार को भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह स्थानीय संजयनगर रोड स्थित श्री शांतिनाथ जिनायतन मंदिर प्रांगण में अत्यंत गरिमामयी और भावनात्मक वातावरण में आयोजित किया गया।

सरिता कोठारी को दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर पूरे मंडल में खुशी की लहर है। वे अपने समर्पण, सेवा और कुशल नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं। समारोह में स्थानीय शांतिनाथ जिनायतन मंदिर की कमेटी के सदस्यों एवं समाज की वरिष्ठ महिलाओं व मंडल की सदस्याओं ने स्वागत करते हुए कोठारी को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, व चांदी का मुकुट लगाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान पूरा परिसर "जय हो! जय हो!" की गूंज और तालियों की गडगड़ाहट से गुंजायमान हो उठा।

मंच पर जब कोठारी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ग्रहण की तो उनकी आंखों में भावुकता एवं मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और मंडल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

समाज की महिलाओं ने नृत्य और भजन प्रस्तुति के माध्यम से हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री शांतिनाथ जिनायतन के अध्यक्ष सुभाष कासलीवाल ने कहा, "सरिता कोठारी जैसी ऊर्जा से भरपूर, विचारशील और कर्मठ महिला का पुनः अध्यक्ष बनना पूरे मंडल के लिए गौरव की बात है।"

सरिता कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि वे मंडल को और अधिक सक्रिय और उपयोगी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग और समर्थन की अपील की।

Tags:    

Similar News