मांडल/ ग्राम पंचायत जोरावरपुरा, पंचायत समिति मांडल ने आवासीय भूमि सनद पट्टा बुक को लेकर जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पंचायत के प्रशासक द्वारा जिला विकास अधिकारी गुलाब गुर्जर को पत्र सौंपा गया है। पत्र में आगामी पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा (दिनांक 07 जुलाई 2025) के दौरान होने वाले पट्टा वितरण शिविर में बाधा उत्पन्न होने की आशंका जताई गई है ।
71 मिशल आवेदन लंबित
प्रशासक के अनुसार, ग्राम पंचायत में अभी तक 71 पुश्तैनी व अन्य पट्टों से संबंधित मिशल आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिला कलेक्टर भीलवाड़ा द्वारा आदेश क्रमांक भू.अ./विविध/2025/69426 दिनांक 20/06/2025 के तहत शिविर आयोजन सुनिश्चित किया गया है। किंतु पंचायत में पट्टा बुक की अनुपलब्धता के चलते दस्तावेजों के वितरण में व्यवधान आने की आशंका जताई जा रही है।
विकास अधिकारी की नाराजगी
विकास अधिकारी गुलाब गुर्जर ने पंचायत के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
> "जोरावरपुरा पंचायत को पट्टा बुक की आवश्यकता अंतिम समय पर ही क्यों याद आई? इससे पहले वो क्या कर रहे थे? समय रहते तैयारी क्यों नहीं की गई?"
उन्होंने पंचायत के रवैये पर सवाल उठाते हुए समयबद्ध समन्वय की आवश्यकता जताई।
वहीं ग्राम सरपंच रोशनलाल ने बताया कि:
> "पूर्व में पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई पट्टा बुक से आवंटन हो चुका है और नियमानुसार वह बुक पुनः जमा करवा दी गई है। अब 71 नए मिशलों के नामांकन के आधार पर पट्टे वितरित किए जाने हैं, लेकिन नई बुक की अनुपलब्धता एक बड़ी बाधा है।"
उन्होंने बताया कि इस समस्या से विकास अधिकारी को विधिवत अवगत करवा दिया गया है, ताकि कैंप के दिन लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो।
आवासीय पट्टे वितरण को लेकर जोरावरपुरा पंचायत प्रशासन और जिला विकास अधिकारियों के बीच सामंजस्य की कमी स्पष्ट रूप से सामने आ रही है। यदि समय रहते पट्टा बुक उपलब्ध नहीं करवाई गई, तो 07 जुलाई को आयोजित होने वाले पट्टा वितरण शिविर में लाभार्थियों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
