छात्रा की आत्महत्या मामले में छात्र परिषद का प्रदर्शन, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

Update: 2025-08-01 18:13 GMT

 

 भीलवाड़ा (हलचल)।  जिले के बिजोलिया कस्बे में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या के मामले में कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए  राष्ट्रीय छात्र परिषद  ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । परिषद ने पूरे प्रदेश में **कॉलेजों में स्टूडेंट्स हेल्प डेस्क की स्थापना** की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि आत्महत्या से पहले छात्रा द्वारा लिखे गए पत्र में कॉलेज के दो जिम्मेदार अधिकारियों  नैनी सिंह  और  भगवान सिंह  पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष **मिथलेश शर्मा** के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में इस घटना को *"भ्रष्ट शैक्षणिक संस्कृति का क्रूर परिणाम"* बताया गया, जिसने एक होनहार छात्रा के सपनों को अंकुरित होने से पहले ही कुचल डाला।

  ✍️ परिषद की प्रमुख मांगें:

* राज्य के सभी कॉलेजों में **स्टूडेंट्स हेल्प डेस्क की अनिवार्य स्थापना**

* शिक्षण संस्थानों की **नियमित जांच हेतु स्वतंत्र समिति का गठन**

* आत्महत्या मामले के दोषियों के विरुद्ध **कठोर कार्रवाई**

* भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के लिए **कॉलेज प्रशासन को उत्तरदायी ठहराना**

 

Tags:    

Similar News