भीलवाड़ा/ जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र के यविदारक हादसे में 38 वर्षीय युवराज की मौत हो गई। युवराज बबूल के पेड़ के पास मौजूद था, जहां दौड़ रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर उसकी जान चली गई।
**हादसे के बाद शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम**
परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शव को उपजिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए।
**18 घंटे तक नहीं आया कोई प्रशासनिक अधिकारी**
ग्रामीणों में आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि इतने गंभीर मामले में भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी 18 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा।
**परिजनों की मांगे:**
* मृतक के परिवार को ₹50 लाख मुआवजा
* परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी
* बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों पर मुकदमा दर्ज
घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
