सावन के अंतिम सोमवार को हरणी महादेव में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, पूर्व मंत्री रामलाल जाट की कावड़ यात्रा को लेकर रहेगी रेलमपल
भीलवाड़ा हलचल ,
पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल है। कल, 4 अगस्त को, शहर के प्रसिद्ध शिवालय हरणी महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ने की पूरी संभावना है। सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भी खासी तैयारियां की गईं हैं। मंदिरों को सजाया-संवारा गया है।
शहर के प्रसिद्ध और प्राचीन हरणी महादेव मंदिर में सोमवार के दिन खासी भीड़ जुटती है, जिसके लिए पहले से ही व्यवस्थाएं की जाती हैं। इसी के मद्देनजर मंदिर को सजाया गया है। सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों का यहां तांता लगेगा। बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष, बच्चे आदि श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए यहां आएंगे। इसके अलावा तमाम कांवड़िया भी गंगाजल लेकर यहां पहुंचेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात की जाएगी। । कहीं फूल-बंगला सजाने की तैयारी है तो कहीं छप्पन भोग की। तिलस्वा महादेव , पातोला महादेव जिलेभर के मंदिरों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है।
इस अवसर का मुख्य आकर्षण पूर्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में मांडल से निकलने वाली विशाल कावड़ यात्रा रहेगी। यह कावड़ यात्रा हर साल की तरह इस बार भी भव्य रूप में आयोजित की जा रही है, जिसमें हज़ारों की संख्या में कावड़िए भाग लेंगे। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरणी महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां कावड़ियों द्वारा लाए गए पवित्र जल से महादेव का अभिषेक किया जाएगा।
पुख्ता इंतजाम
हरणी महादेव मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ और कावड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया और चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है।
इन चीजों का दान करने से बदल जाएगी आपकी किस्मत
माना जा रहा है कि अंतिम सोमवार होने के कारण इस बार भक्तों की संख्या पिछले हफ्तों की तुलना में कहीं अधिक होगी। देर रात तक मंदिर में पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का दौर जारी रहने की उम्मीद है, जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो जाएगा।सावन का महीना भगवान शिव की विशेष कृपा का समय माना जाता है। पूरे सावन में सोमवार का दिन खास तौर पर शिव पूजा और व्रत के लिए अति शुभ होता है। लेकिन सावन का अंतिम सोमवार यानी सावन सोमवार 2025 की विशेष महत्ता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किया गया व्रत और दान, जीवन में समृद्धि, सुख-शांति और सफलताओं के द्वार खोलता है। 4 अगस्त को आखिरी सोमवार का व्रत रखा जाएगा। अगर आप भी अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो सावन के आखिरी सोमवार पर कुछ खास चीजों का दान करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। आइए जानते हैं, कौन-कौन सी चीजें दान करें जिससे व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त हो सके।
सावन के अंतिम सोमवार का महत्व
सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का प्रमुख समय है। इस दौरान सोमवार का व्रत रखने से शिवजी की विशेष कृपा मिलती है। जो कई धार्मिक शास्त्रों में अत्यंत शुभ बताया गया है। इस दिन किए गए दान और पूजा का फल हजार गुना माना जाता है। शिव पुराण के अनुसार, सावन के अंतिम सोमवार को जो कोई भी पूरी श्रद्धा और भक्ति से शिव पूजा करता है और जरूरतमंदों को दान करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है।
