भीलवाड़ा। कई दिनों के सूखे के बाद शनिवार को शहर में करीब 10–15 मिनट तक हुई बरसात से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ देर राहत मिली, लेकिन जल्द ही उमस और तेज़ गर्मी ने फिर से परेशान कर दिया। बारिश से शहर की सड़कें पानी से तरबतर हो गईं।
सावन के पहले हफ्ते के बाद से जिले में बारिश का दौर थम गया था। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह के लिए भीलवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश में ध्वजारोहण
बरसात के दौरान मंगला चौक में वार्डवासियों ने बारिश में भीगते हुए ध्वजारोहण किया। इस मौके पर हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एक साथ शामिल हुए। भारत माता के जयकारों के बीच मिठाई बांटी गई और सभी ने भाईचारे से रहने का संकल्प लिया।वार्डवासी ने बताया कि कार्यक्रम शुरू होते ही बारिश आ गई, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं आई। बरसते पानी में तिरंगा फहराकर जश्न मनाया गया।
---
अगर आप चाहें तो मैं इसके साथ **एक आकर्षक हेडलाइन और फोटो-कैप्शन** भी तैयार कर सकता हूँ, ताकि खबर और प्रभावी लगे।