उदलियास। उदलियास पंचायत के चतरपुरा नायकों का खेड़ा में भादवी छठ पर भगवान देवनारायण का भव्य मेला आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। ग्रामीणों ने बताया कि खेजड़ा देव नारायण भगवान की शोभायात्रा शुक्रवार सुबह 9:15 बजे प्रारंभ होगी, जो दोनों गांवों में नगर भ्रमण करेगी।
शाम 4 बजे भगवान के निजधाम लौटने के बाद 4:15 बजे महाआरती होगी। आरती के उपरांत खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा में सभी ग्रामवासी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और पूरा वातावरण भक्तिमय रहेगा।