भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील के ग्राम भाड का खेड़ा में पुलिया टूटने से ग्रामीणों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
ग्रामीण कन्हैया लाल भांड ने बताया कि यह पुलिया गांव को जोड़ने वाली एकमात्र कड़ी है, लेकिन बरसात के दिनों में बार-बार टूट जाती है। मजबूरी में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सरकार और प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिया का स्थायी और मजबूत निर्माण किया जाए तथा अस्थायी तौर पर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाये।