जिला स्तरीय आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

Update: 2025-09-08 15:13 GMT

 भीलवाड़ा  । केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा “आदि कर्मयोगी अभियान“ जिला स्तरीय त्रिदिवसीय कार्यशाला/जिला प्रोसेस लैब सोमवार से एक सामाजिक संस्थान में शुरू हुई। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के अनुसार यह आयोजन विकसित भारत की परिकल्पना में जनजातीय वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मधुसूदन रत्नू, योजना प्रभारी एवं एक्सईएन रामलाल भील ने किया। कार्यशाला में एसीईओ रत्नू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने हर सरकारी कर्मचारी के लिए कर्मयोगी शब्द का उपयोग किया है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 की परिकल्पना की हैं। इसे साकार करने में प्रत्येक वर्ग का योगदान अपेक्षित है।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स आईसीडीएस उपनिदेशक नागेंद्र तोलम्बिया, पीएचईडी एक्सईएन अंकित सारस्वत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. शुभम शर्मा एवं वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी विमल रेगर ने धरती आबा अभियान में जिले के जनजातीय बहुल 7 ब्लॉक के 141 गांवों के बारे में जानकारी देते हुए हर गांव में 20 आदि कर्मयोगी के रूप में चयन कर उनसे आदि सहयोगी और आदि साथी के रूप में काम करवाने की प्रस्तावना प्रकट की । चयनित आदि सहयोगी और आदि साथी पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर आदिवासी समाज के उत्थान में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे

7 ब्लॉक्स के 35 चयनित ब्लॉक मास्टर टेनर्स को बुलाया  

योजना समन्वयक मनीष भट्ट के अनुसार कार्यशाला को प्रोसेस लैब इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें हर काम की प्रक्रिया समझाई जाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय 5 मास्टर ट्रेनर्स को उदयपुर स्थित प्रोसेस लैब में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया था।

योजना का फायदा... कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहेगा’

एक्सईएन रामलाल भील ने सहभागियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने और क्षेत्र में जाकर जनजाति समाज के उत्थान में सक्रिय सहयोगी बनने का आह्वान किया। इससे जनजाति समुदाय के लोगों को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ देने के लिए सैच्यूरेट किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे। इस दौरान जिला परिषद के गिरिराज व्यास, निरंजन बुलिया, गिरिराज गुजराती, लक्ष्मण कटवाल, दिनेश नायक सहित अन्य कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

Similar News