भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतापगढ़ आगार ने प्रतापगढ़-पाली वाया भीलवाड़ा -देवगढ़ बस सेवा को पुन: शुरु करने के आदेश जारी किये हैं। यह बस सेवा संशाधनों की कमी के चलते अस्थाई तौर पर स्थगित कर दी थी।
जारी आदेश के अनुसार, यह बस प्रतापगढ़ से सुबह सात बजे रवाना होकर 9 बजे निंबाहेड़ा, 10 बजे चित्तौडग़ढ़, साढ़े बारह बजे भीलवाड़ा, 2 बजे करेड़ा, 3.15 बजे देवगढ़, पांच बजे मारवाड़ा और छह बजे पाली पहुंचेगी। वापसी में यह बस साढ़े नौ बजे रवाना होकर सवा दस बजे मारवाड़, 12.15 बजे देवगढ़,1.25 बजे करेड़ा, 2.45 बजे भीलवाड़ा, 4.30 बजे चित्तौडग़ढ़, 5.30 बजे निंबाहेड़ा और 7.30 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी।