वैन-बाइक की भिड़ंत, ग्रामीण की मौत

Update: 2025-10-10 15:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोड का खेड़ा गांव के एक ग्रामीण की वैन की टक्कर से मौत हो गई।

रायपुर थाने के दीवान शिवराज सुखाडिय़ा ने बताया कि मोड का खेड़ा निवासी मांगीलाल 40 पुत्र उदयराम तेली शुक्रवार को खेत गये थे। वहां से घर लौटने के दौरान मोड का खेड़ा चौराहे पर एक वैन ने तेली की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे, गंभीर रूप से घायल हो गये। तेली को परिजन आमेट अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें कांकरोली के आरके हॉस्पीटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने तेली को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रायपुर पुलिस कांकरोली गई, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद मांगीलाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Similar News