भीलवाड़ा, हलचल न्यूज़।जिले की बागोर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार,बागोर थाने की टीम ने ग्राम चान्दरास सरहद से अवैध बजरी से भरा डंपर रूकवा कर जप्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों में स्वादड़ी देवगढ़ निवासी गोपाल सिंह 25 पु त्र नोज सिंह रावत और सोलंकी दरवाजा देवगढ़ निवासी पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार रेगर शामिल है।