भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। हरणी महादेव रोड पर ज्योति नगर के पास बारिश के चलते सड़क पर गल्ला जम जाने से बड़ा खड्डा बन गया है। सड़क पर बना यह गड्ढा कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वाहन चालक इस खड्डे को नहीं देख पाते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि संभावित हादसे टाले जा सकें।