भीलवाड़ा।बिजोलिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेत पर काम करते समय एक किसान की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रामस्वरूप बैरागी (47) शनिवार रात खेत में भरे पानी को निकाल रहे थे। इसी दौरान जहरीले जीव ने उन्हें काट लिया। इससे उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया । पुलिस मौत के कारणो की जांच कर रही है।