वेतन बढ़ाओ या सफाई भूल जाओ” — भीलवाड़ा में टिपर चालकों की हड़ताल, शहर की सांसों में घुलने लगी बदबू!
“
भीलवाड़ा हलचल।
नगर निगम के सफाई कार्य में लगे टिपर चालकों की हड़ताल से बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने लगी। “वेतन बढ़ाओ या सफाई भूल जाओ” के नारे लगाते हुए चालकों ने सुबह से ही काम बंद कर दिया।
हड़ताल के चलते कचरा गाड़ियां डिपो में ही खड़ी रहीं, जिससे शहर के कई वार्डों में कचरे के ढेर लग गए। नालियां जाम और सड़कों पर फैली गंदगी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
चालकों का कहना है कि लंबे समय से वेतन वृद्धि नहीं की गई, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है। उनका आरोप है कि कई बार मांग उठाने के बावजूद नगर परिषद ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
वहीं नगर निगम प्रशासन का कहना है कि मामले पर चर्चा चल रही है और जल्द समाधान की उम्मीद है।
अगर हड़ताल लंबी चली तो आने वाले दिनों में शहर में स्वच्छता संकट और गहरा सकता है।
-
