बागोर के लाल तनिष्क और प्रवीण का वॉलीबॉल में चयन

Update: 2025-11-07 05:30 GMT


बागौर | कस्बे के दो छात्रों का नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। बागौर निवासी तनिष्क शर्मा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में अध्यनरत हैं, जिसने स्पोर्ट्स स्कूल की कप्तानी करते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। शर्मा 13 नवंबर को नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में खेलेगा। वहीं सत्र पर्यंत राउमावि बागौर के छात्र प्रवीण कुमार जाट का 17 वर्षीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल में चयन हुआ, जो 11 नवंबर को बरेली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा।

Similar News