भीलवाड़ा में पेट्रोल पंप व्यवसायी को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट देते ही दोबारा आया कॉल
भीलवाड़ा शहर में एक पेट्रोल पंप व्यवसायी को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरके कॉलोनी निवासी अशोक कुमार मूंदड़ा ने गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इसी दौरान शिकायत दर्ज हो ही रही थी कि उसी नंबर से फिर फोन आया। कॉल ड्यूटी अधिकारी ने रिसीव किया। अधिकारी के मुताबिक, कॉल करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में लगा और लगातार धमकी भरे लहजे में बात कर रहा था।
पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और आरोपी की पहचान में जुटी है। शुरुआती जांच में मामला किसी नशेड़ी की हरकत या संभावित धमकी देकर वसूली की कोशिश माना जा रहा है।
थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।