भीलवाड़ा हलचल | जिले में फुलिया कला और खजूरी नई पंचायत समितियां बनाई गई।
राज्य सरकार ने प्रदेश के 41 में से 33 जिलों में नई पंचायत समितियों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें भीलवाड़ा जिले को विशेष प्राथमिकता देते हुए यहां दो नई पंचायत समितियां – फुलिया कला और खजूरी बनाई गई हैं। इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलेगी।
भीलवाड़ा जिले में हुए प्रमुख बदलाव
🔹 आसींद पंचायत समिति
पहले 42 ग्राम पंचायतें थीं, अब बढ़ाकर 52 कर दी गई हैं।
🔹 बदनोर
यहां किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया।
🔹 हुरडा पंचायत समिति
29 ग्राम पंचायतों को घटाकर अब 24 कर दिया गया है।
🔹 बिजोलिया
पहले की तरह 26 ग्राम पंचायतें यथावत रहेंगी।
🔹 जहाजपुर पंचायत समिति
59 ग्राम पंचायतों को घटाकर अब 32 कर दिया गया है।
🔹 नई पंचायत समिति – खजूरी
यहां 27 ग्राम पंचायतों को शामिल कर नई समिति का गठन किया गया है।
🔹 करेड़ा पंचायत समिति
39 ग्राम पंचायतों को घटाकर अब 37 किया गया है।
🔹 कोटड़ी
यहां कोई बदलाव नहीं हुआ।
🔹 मंडल पंचायत समिति
34 ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ाकर 37 कर दी गई है।
🔹 मांडलगढ़
सभी ग्राम पंचायतें यथावत रखी गई हैं।
🔹 सहाडा
यहां भी किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया।
🔹 शाहपुरा पंचायत समिति
51 ग्राम पंचायतों को घटाकर 26 किया गया।
साथ ही नई पंचायत समिति फुलिया कला का गठन किया गया, जिसमें 25 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं।
🔹 सुवाणा पंचायत समिति
52 ग्राम पंचायतों की संख्या कम होकर अब 46 रह गई है।
भीलवाड़ा को मिला बड़ा फायदा
इन बदलावों के बाद जिले में अब दो नई पंचायत समितियों – फुलिया कला और खजूरी के गठन से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक पहुंच और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग और मजबूत होगी।
अगर आप चाहें तो मैं इस खबर को टीवी ब्रेकिंग, संक्षिप्त बुलेटिन, या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।
